Login

News In Details

-रिपोर्ट अमित कुमार सैनी

मुरादाबाद । जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गौ संरक्षण के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया जहां जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बैठक में गौशालाओं में चल रहे निर्माण कार्यों को तेजी के साथ पूर्ण कराने के साथ साथ नव निर्मित गौशालाओं में गोवंश की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए है ।

उप जिलाधिकारी सदर को संबंधित क्षेत्र में गौशालाओं की उपयोगितानुसार हरे चारे हेतु श्रेणी 5/6 की भूमि चिन्हित कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम में लेखपाल द्वारा गेहूॅ उत्पादक किसानों को चिन्हित करते हुए डाटा तैयार कर प्रत्येक किसान से 1 कुन्टल भूसा गौ सेवा दान के रूप में निःशुल्क एकत्र कराने के साथ-साथ भूसा को सुरक्षित रखने हेतु ग्राम में ही निष्प्रोज्य भवन या अस्थाई कूप आदि की पूर्व से ही व्यवस्था कराना सुनिश्चित किया जाए।
Writer:zninews(2024-01-31)
Type your comment here....
 

Related News